मुख्य अतिथि रहे प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी एवं सीओ नितेश कुमार सेठ।
टुर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है : शम्भू तिवारी
क्रिकेट लोकप्रिय खेल है, यह देश के हर कोने में खेला जाता है : सीओ नितेश कुमार सेठ
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।
प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत के फुलवरिया खेल मैदान में 38 वीं शिवकुमार सिंह क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा बड़ा बाबूमिश्रा भोला सिंह लाल मिश्रा मनोहर ठाकुर रीतेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
उद्घाटन के दौरान प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा कि पिछले अड़तीस साल से इस छोटे से जगह पर भव्य आयोजन काबिले तारीफ है। टुर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं टुरनामेंट के सफल आयोजन में हर संभव सहयोग देने की बात कही।
वहीं सीओ नीतीश कुमार सेठ ने कहा कि क्रिकेट लोकप्रिय खेल है, यह देश के हर कोने में खेला जाता है।
क्रिकेट लोगों को अनुशासन व एकता का पाठ पढ़ाता है और खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हैं। वहीं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।
वहीं टुर्नामेंट में बारह टीमें भाग ले रही हैं, जिसका फाइनल मैच एक दिसंबर को है।
उद्घाटन मैच एनसीसी मरहिया व एलेवन स्टार लौरिया के बीच खेला गया, जिसे लौरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मरहिया की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर निर्धारित बाईस ओवर में पर एक सौ एकतालीस रन बनाए। जवाब में एलैवन स्टार ने तीन ओभर में छह रन बनाए जबकि एलेवन स्टार का एक विकेट गिर चुका था। खबर लिखे जाने तक खेल जारी था।
टुर्नामेंट के सफल आयोजन में समिति के राजेश यादव, मो.अतिउललाह, डब्लू सिंह, शशिकांत शर्मा एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।