प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा आशुतोष जायसवाल
बगहा दो प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन लोगों की भीड़ रही।11 पंचायतो में पैक्स का चुनाव 1 दिसंबर को होगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम ने बताया कि प्रखंड बगहा दो मुख्यालय में तीन काउंटर बनाये गये थे।जिसमें कुल
कुल 26 अध्यक्ष पद,94 सदस्य के लिए लोगों ने पैक्स चुनाव के लिए नामांकन किया।प्रखंड दो के खरहट त्रिभौनी,चमवलिया,चंपापुर गनौली,देवरिया तरुआनवा,नौरंगिया दरदरी,पैकवलिया मर्यादपुर,बेलहवा मदनपुर,बैरागी सोनबरसा,बैराटी बरियारआ,भरछी एवं सतपुर सोहरिया में एक दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा।बीडीओ ने बताया कि चुनाव के लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गई है।कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव होगा।वही नामांकन के आखरी चरण में आए लोगों में खास खुशी देखने को मिला।सभी प्रत्याशी जीत की लालसा लिए नामांकन कर नजीर रसीद कटाया।एक दिसंबर के बाद ही इन प्रत्याशियों में 11 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष और सदस्य चुन कर आयेंगे।