नगर के छावनी के मिर्ज़ा टोला में खुला यूटीआई म्यूच्यूअल फण्ड शाखा कार्यालय।
यूटीआई म्यूचुअल फण्ड के स्थानीय शाखा का उद्घाटन छावनी के मिर्ज़ा टोला में सोमवार को नगर निगम की महापौर द्वारा समारोह पूर्वक किया गया। इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शर्तों की जानकारी और बाजार आधारित कुछ जोखिम को स्वीकार करने के साथ म्यूचुअल फंड का निवेश बचत की विभिन्न लाभकारी योजनाओं में ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। मुजफ्फरपुर के बाद इसकी कोई शाखा नहीं होने से इस मद में निवेश के लिए इच्छुक लोगों को बहुत परेशानी होती थी। अपने शहर में आज इसकी शाखा का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। वही शाखा प्रबंधक आनंद कुमार ने महापौर और अन्य अतिथि गण के साथ अपने वरीय अधिकारी गण का स्वागत करते हुए कहा कि आज अपने शाखा कार्यालय के उद्घाटन से पश्चिम चम्पारण सहित नजदीक के जिलों में निवेशकों को बहुत सुविधा बढ़ जाएगी।पूर्व में जिला सहित संपूर्ण चम्पारण के निवेशकों को सभी सेवाओ के लिए यूटीआई म्यूच्यअल फण्ड के मुजफ्फरपुर के शाखा में जाना पड़ता था। इस कार्यक्रम में पटना से अमित कुमार , ब्रजेश पाण्डेय , संजय कुमार स्थानीय शाखा प्रबंधक आनंद कुमार,सुनील कुमार गुप्ता , प्रदीप वर्मा, राकेश शंकर झा,ऋषि राज,इरशाद अख्तर, रविन्द्र कुमार, मदन प्रसाद जायसवाल, संतोष वर्मा, बृजमोहन प्रसाद , कन्हैया कुमार , विकास कुमार,नवीन कुमार, कुणाल कुमार आदि सहभागिता महत्वपूर्ण रही.