प्रभात इंडिया न्यूज़ , नौशाद अहमद , लौरिया।
बीडीओ संजीव कुमार एवं मुखिया कन्हैया कुशवाहा और सरपंच दीनानाथ ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर सिसवनिया पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा गांव में अवस्थित सामुदायिक भवन में पंचायत भवन कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया।
वही इस संबंध में मुखिया कन्हैया कुशवाहा ने कहा कि पंचायत के सारे कार्य इसी कार्यालय से संपादित होंगे। पंचायत भवन कार्यालय हो जाने से पंचायत के लोगों को काफी सहुलियत होगी।
मौके पर लेखापाल विभा कुमारी, पंचायत सचिव सुधांशु सुमन, कार्यपालक सहायक मनीष कुमार, पंचायत रोजगार सेवक शर्मा चौधरी, तकनीकी प्रबंधक अखिलेश शर्मा, वार्ड सदस्य सुदामा साह, संतोष सिंह, मुलायम सिंह,अलाउद्दीन अंसारी , कुंदन राम आदि अन्य उपस्थित रहे।
खबारों की तह तक, प्रभात इंडिया न्यूज़