प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। बेतिया (सोनू भारद्वाज)
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण का जिला 24 वा सम्मेलन का. सीताराम येचुरी नगर,खड्डा उच्च विद्यालय नौतन में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उदघाटन करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिव का. ललन चौधरी ने कहा कि आज देश के संविधान पर भारी संकट है नरेंद्र मोदी की सरकार संविधान को समाप्त कर मनु स्मृति के नियमों को देश में लागू करना चाहती है जिस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं जहां सर्व धर्म संभाव है । जिस देश के संविधान में धर्मनिरपेक्षता है।उसे समाप्त कर एकात्मकवाद लागू करना चाहती है।हमें मजबूती के साथ इसका मुकाबला करना है।
समापन भाषण करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिवमण्डल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार गरीबों के पक्ष में बाते बहुत करती है।लेकिन काम जमींदारों के पक्ष में करती है।
उन्होंने कहा कि बकुलहर मठ की जमीन पर पर्चा मिले गरीबों को कब्जा दिलाने का काम हमें करना है।इसके लिए 21 नवम्बर को जिला पदाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। सम्मेलन में 18 सदस्यीय नई जिला कमिटी का निर्वाचन हुआ।जिसके सचिव चांदसी प्रसाद यादव चुने गए।जिला कमिटी में प्रभुनाथ गुप्ता, प्रकाश कुमार वर्मा,मोहम्मद हनीफ, रामा यादव, हरेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद वहीद,सुनील यादव,राजू बैठा,शंकर दयाल गुप्ता ,मनोज कुशवाहा,जगरनाथ यादव आदि निर्वाचित हुए।