सीओ ने प्रोजेक्टर पर फार्म भरने से संबंधित एक वीडियो चलाकर सभी को समझाया।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)

प्रखंड़ क्षेत्र में संचालित हो रहें सभी कॉमन सर्विस सेंटरों व साईबर कैफे के संचालकों की ट्रेनिंग प्रखंड कार्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनर सह डाटा इंट्री ऑपरेटर ऋशीकेश कुमार द्वारा रविवार को दिया गया। इसको लेकर लौरिया अंचल से एक पत्र भी निर्गत कर प्रखंड क्षेत्रों में संचालित हो रहे सभी साईबर सेंटरों व साईबर कैफे के संचालकों के पास भेजा गया था। वहीं इस सम्बंध में लौरिया सीओ नितेश कुमार सेठ ने बताया कि राजस्व सेवायें एवं बिहार भूमि विभागीय पोर्टल के अधुरी जानकारी के कारण नित्य दिन आय, जाति , निवास, ईडब्ल्यूएस, परिमार्जन, व दाखील खारीज के बहुत से आवेदन नित्य दिन खारीज हो जा रहे हैं। जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा था। कभी कभी सरकारी कर्मीयों को भी फजीहत झेलनी पड़ती थी। इस कारण सभी साईबर कैफे व आनलाईन करने वाले सर्विस कॉमन सेंटरों के संचालकों को ट्रेनिंग दिया गया है। ताकि विभागीय कार्यो में सही जानकारी हासिल कर कार्यो को निस्तारण कर सके। कुछ ऐसे भी संचालक हैं जो आधार कार्ड पर नाम बदलकर ऑन लाईन कर रहे हैं उन्हें भी समझाया गया है। इस कार्य के बाद निश्चित रुप से अंचल में पड़ने वाले सभी प्रकार के आवेदनों की संख्या में कमी आयेगी। और आम जनता भी परेशानीयों से बच पाएंगे।मौके पर अंचल के सभी कर्मचारियों का भी साईबर कैफे वालों से परिचय कराया गया और आनलाईन आवेदन देने के क्रम में हो रही परेशानीयों को बताया गया। मौके पर सुधीर श्रीवास्तव, राजु कुमार, प्रेमरंजन कुमार, करण कुमार, शमीम अंसारी ,लालबाबु प्रसाद, अनूप ठाकुर ,मंजीत कुमार ,ऋषिकेश कुमार, पुष्पेश कुमार ,लक्ष्मी रमण, चंदन कुमार ,रौशन कुमार, दिपलेश कुमार ,सहित दर्जनों साईबर कैफे संचालक व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!