सीओ ने प्रोजेक्टर के माध्यम से फार्म भरने से संबंधित जानकारी दी।

प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद, लौरिया।

प्रखंड़ क्षेत्र में संचालित हो रहे सभी कॉमन सर्विस सेंटरों व साइबर कैफे के संचालकों की ट्रेनिंग प्रखंड कार्यालय के सभागार में मास्टर ट्रेनर सह डाटा एंट्री ऑपरेटर ऋषिकेश कुमार द्वारा रविवार को ट्रेनिंग दी गई। इसको लेकर लौरिया अंचल से एक पत्र भी निर्गत किया गया था जो कि प्रखंड क्षेत्रों में संचालित हो रहे सभी साइबर सेंटरों व साइबर कैफे के संचालकों के पास भेजा गया था।
उन्हें ट्रेनिंग में बताया गया कि किस तरह से प्रखंड के वे व्यक्ति जो अंचल से संबंधित अपने कार्यों को कराने के लिए आपके साइबर कैफे में आकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपसे कहते हैं। आपके द्वारा किस तरह से त्रुटि हो जाती है, जिसे उस आवेदन को कैसे सुधारकर सही तरीके से ऑनलाइन करना चाहिए पर विशेष प्रकाश डालागया।
अंचल अधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि राजस्व सेवाएं, बिहार भूमि विभागीय पोर्टल की अधूरी जानकारी,परिमार्जन, आय, जाति,निवास और दाखिल खारिज आदि का आवेदन करते समय साइबर कैफे वाले को अधूरी जानकारी रखते है, जिससे वे ऑनलाइन करने में गलती कर देते हैं, जिससे आवेदक का आवेदन खारिज हो जाता है। एव सरकारी कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बातों को साइबर कैफे और कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बताया और समझाया जा रहा है कि वे ये गलती न करें, जिससे आवेदकों को परेशानी न हो। कुछ ऐसे भी संचालक हैं जो आधार कार्ड पर नाम बदलकर ऑनलाइन कर रहे हैं उन्हें भी समझाया गया है। इस कार्य के बाद निश्चित रूप से अंचल में पड़ने वाले सभी प्रकार के आवेदनों में गलतियों की संख्या में कमी आएगी। और आम जनता भी परेशानीयों से भी बच जाएगी।
मौके पर अंचल के सभी कर्मचारियों का भी साइबर कैफे वालों से परिचय कराया गया और ऑनलाइन आवेदन देने के क्रम में हो रही परेशानियों के संबंध में बात करने की बात भी बताई गई। मौके पर सुधीर श्रीवास्तव, राजु कुमार, प्रेमरंजन कुमार, करण कुमार, शमीम अंसारी,लालबाबू प्रसाद, अनूप ठाकुर, मंजीत कुमार,ऋषिकेश कुमार, पुष्पेश कुमार,लक्ष्मी रमण, चंदन कुमार,रौशन कुमार, दीपलेश कुमार,सहित दर्जनों साइबर कैफे एवं सीएससी संचालक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!