प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा/आशुतोष जायसवाल
बगहा दो प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन विभिन्न पंचायतों के आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए।नामांकन को लेकर प्रखंड बगहा दो मुख्यालय में तीन काउंटर बनाये गये हैं।सभी काउंटरों पर पदाधिकारियों सहित कर्मियो की तैनाती की गई हुई थी और नामांकन को लेकर आये प्रखंड मुख्यालय में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके।इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में दो हेल्प डेस्क भी बनाये गये है।जहां पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनात रहे।जहां अभ्यर्थी नामांकन संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करते देखे जा रहे थे।नामांकन के दौरान पुलिस प्रशासन भी रहे।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आरओ बिड्डू कुमार राम ने बताया कि प्रखंड बगहा दो में 11 पैक्स में 1 दिसंबर को मतदान होना है। 19 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी।20 नवंबर को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी होगी एवं 21 तारीख तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया उन्होंने बताया कि प्रखंड के खरहट त्रिभौनी,चमवलिया,चंपापुर गनौली,देवरिया तरुआनवा,नौरंगिया दरदरी,पैकवलिया मर्यादपुर,बेलहवा मदनपुर,बैरागी सोनबरसा,बैराटी बरियारआ,भरछी एवं सतपुर सोहरिया में चुनाव कराया जाएगा।खबर लिखे जाने तक 8 अभ्यार्थियों ने विभिन्न पद के अपना नामांकन किए रहें।