प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार/उत्तरप्रदेश। मनीष तिवारी
पडरौना,कुशीनगर।जिला पंचायत रविन्द्र नगर धुस के सभागार में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में सांसद पद् पर दुसरी बार ऐतिहासिक जीत पर यशस्वी सांसद विजय कुमार दूबे को संघ कि ओर से प्रदेश महासचिव/वर्तमान जिलाध्यक्ष हरे राम गुप्ता ने अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित एवं राष्ट्रीय महासचिव मनोज मिश्रा ने विस्तार से अभिकर्ताओ के दर्द से अवगत कराते हूए पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संरक्षक/वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशीं व सफल संचालन जिला महामंत्री मनोज मिश्र
ने किया।
मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे जी ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बहाया गया पसीना कभी बेकार नहीं होता, व शर्तें कि प्रयास इमानदारी से हो।मैं पुरे इमानदारी से आप की बात शासन स्तर तक रखने का प्रयास करुंगा।
जिलापंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हमें सांसद जी कर्मठता पर पूर्ण भरोसा है। जो चालिस वर्षों में नहीं हुआ उस असम्भव कार्य को इन्होंने कर दिखा दिया आप भी आश्वस्त रहे आप का परिश्रम रंग लायेगा।
राष्ट्रीय महासचिव मनोज मिश्र ने यशस्वी सांसद विजय दूबे के स्वागत भाषण के क्रम में पांच सूत्रीय मांगों के सन्दर्भ मे बताया कि वित्त मंत्रालय की अल्प बचत योजना से जुड़े देश भर में पांच लाख अभिकर्ता काम कर रहे हैं।जिनका जीवन मिलने वाले कमीशन पर चलता है।पहले एक प्रतिशत कमीशन मिलता था श्यामला गोपीनाथ कमेटी के रिपोर्ट 1 दिसम्बर 2011को आधा कर दिया गया,पीपीएफ,वरिष्ठ नागरिक योजना में कमीशन समाप्त कर दिया गया।हम देश भर के अभिकर्ता 12 वर्ष से लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है।जिस क्रम में देश भर के सांसद,मंत्री,और उच्च स्तरीय अधिकारियों से बात हो रही है पर हमें अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है।मा0वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी,से भी श्रीमती रक्षा निखिल खडसे लोक सभा सांसद रावेर महाराष्ट्र और वर्तमान केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार की उपस्थिति में सकारात्मक चर्चा उपरान्त आश्वासन मिला किन्तु हमारी समस्या यथावत बनी हुई है। उन्होंने शीघ्र निस्तारण के लिए मां सांसद जी द्वारा पहल किए जाने की अपिल किए।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णानंद गुप्ता ने सांसद जी को बुके भेंट कर अभिकर्ताओ के दर्द व संघर्ष से रुबरु कराते हुए सहयोग की अपिल किए। उक्त कार्यक्रम दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दलाल जायसवाल, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय,मनोज मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष लल्लन गोड़,विरेन्द्र चौरसिया,जिला मंत्री रामू यादव,जिला मंत्री महेश कुशवाहा, सिद्ध बरनवाल,जिला संगठन मंत्री संजय मारोडिया,मिडिया प्रभारी अजय गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष पवन चौधरी,अखिलेश मिश्र,महेश पाण्डेय, अनिल यादव आदि के साथ साथ जनपद के कोने कोने से बड़ी संख्या में अभिकर्ता पहुंचे थे।अंत में जिला संरक्षक प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।