एसएसबी 65वी वाहिनी बगहा के द्वारा सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण तथा मधुमक्खी पालन हेतु बॉक्स का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 24/02/2024 तक दिया जाएगा।आर बी सिंह उप कमांडेंट 65वी वाहिनी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया,कि इस प्रशिक्षण से स्थानीय किसान स्वावलंबी बनेंगे तथा अपने विकास के साथ साथ इस क्षेत्र का भी विकास कर पाएंगे।इस प्रशिक्षण को देने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण किसानों विकास करना है जिससे जीविका के साधन उपलब्ध हो सके तथा इस प्रशिक्षण को व्यवसायिक रूप में विकसित किया जा सके।इन ग्रामीण क्षेत्रों में इस वाहिनी के द्वारा बहुत से कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा पूर्व में यहां के आस पास के गांव में सिलाई प्रशिक्षण,चिकित्सा शिविर,मोबाइल रिपेयरिंग तथा जनरेटर सेट रिपेयरिंग प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम चलाया जा चुका है।इसके अलावा वाहिनी के द्वारा आगामी दिनो मे और भी कल्याणकारी कार्यक्रम कराए जाएंगे।इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व से मधुमक्खी पालन वाले स्थान पर किसानों को लेजाकर प्रायोगिक तरीके से दिखाया गया तथा उन्हें क्षेत्र भ्रमण कर इसके बारे में अवगत कराया गया।प्रशिक्षण के बारे में बताते हुए लकी कुमार मिश्रा प्रोजेक्ट मैनेजर बीडीएसएसएस ने कहा की बौद्धिक रूप से विकसित करने के साथ साथ यह रोजगार के लिए अति आवश्यक प्रशिक्षण है।हमारे द्वारा किया गया प्रयास तभी सफल होगा जब आप खुद भी रोजगार करेंगे और दूसरों को भी रोजगार देने की कोशिश करेगे।इस कार्यक्रम मे आर बी सिंह उप कमांडेंट,दीपक पावे सरपंच बेतहानी दोन,लकी कुमार मिश्र,बीडीएसएसएस प्रोजेक्ट मैनेजर,बेतिया,जितेन्द्र मांझी वार्ड सदस्य बेलाटाडी एवम 10 किसान उपस्थित थे।