दंगल में नेपाल के सूरज थापा ने इलाहाबाद के राजू पहलवान को धोबिया पाट देकर धोया।
विराट कुश्ती दंगल में नेपाल, दिल्ली, एमपी, झारखंड, यूपी, बिहार आदि के पहलवानों ने दर्शकों की वाहवाही लुटी।
प्रभात इंडिया न्यूज़, नौशाद अहमद , लौरिया।
साहूजैन स्टेडियम में शनिवार को जय महावीर अखाड़ा दल के नेतृत्व में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें विदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों के पहलवानों ने अपनी पहलवानी का लोहा मनाया, जिसे दर्शकों ने खूब तालियां बजाई और खुशी से रोमांचित हुए। सबसे पहले दंगल कार्यक्रम का प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ नितेश कुमार सेठ, मुखय पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह, मालिक ठाकुर योगेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का उद्घाटन किया।
प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने कहा कि यह पहलवानी एक ग्रामीण खेल है। दशकों से ग्रामीण अखाड़ा बनाकर पहलवानी करते हैं। वर्तमान में इसका अस्तित्व गांवों से लुप्त हो रहा है। इसे खेलरूपी पहलवानी धरोहर को बचाए रखने की जरूरत है। वही बीडीओ संजीव कुमार और सीओ नितेश कुमार सेठ ने कहा कि इस खेल से शारीरिक और मानसिक स्थिति सही रहती है। वही कुश्ती भारतीय संस्कृति की धरोहर है। इसे जीवंत रखना समाज के सभी लोगों की जवाबदेही है। वही दंगल के आयोजन से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजनकर्ता मालिक ठाकुर,कैलाश महतो, चन्दन सैनी, रीतेश कुमार, गोड मनोहर ठाकुर,शशिशेखर, अंगुर आलम आदि को धन्यवाद दिया।
इसके बाद कुश्ती में नेपाल देश के सूरज थापा ने इलाहाबाद के राजू पहलवान को पहलवानी में छकाते हुए गर्दनिया पाठ पढ़ाते हुए चारों खाने चित कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वहीं दिल्ली के राजा पहलवान ने झारखंड के चिता पहलवान को धोबिया पाट देकर पूरी तरह से चित कर दिया तो झारखंड के ही राजू पहलवान ने कानपुर के जनक पहलवान के दोनों हाथों को पकड़कर लंगड़ी देकर पटखनी देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी तरह से रंजीत पहलवान ने राजू पहलवान को धोया तो संतोष पहलवान ने जुगनू पहलवान को लंगड़ी मारकर सीधे पीठ के बल गिराकर मुकाबला जीत लिया। इसी तरह से रवि पहलवान और अरुण पहलवान में जबरदस्त कुश्ती हुई, लेकिन अंत में राघव पहलवान ने महेन्द्र को गर्दनिया पाट देकर अखाड़ा में उसे चित कर धो दिया। कुश्ती को देखकर दर्शक काफी खुश और रोमांचित थे।
मौके पर दर्शकों में विशेष रूप से मुखिया संजय पाठक, विनोद शर्मा, सुरेंद्र राम, कूणाल कुमार, लाल मिश्रा, मनोज राम, बी के तिवारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।