नामांकन से लेकर मतदान तक की तिथि घोषित।

प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।

पांचवें चरण में सत्रह पैक्सों के चुनाव हेतु आज से एम आर कटेगा। रसीद जिसे नामांकन शुल्क भी कहा जाता है इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने दी की
प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन दाखिल किया जाएगा विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन अपने स्तर से ड्यूटी पर तैनात रहेगी। नामांकन की तिथि उन्नीस नवम्बर से एककीस नवम्बर तक है। वही सवीक्षा बाईस एवं तेईस नवम्बर को होगी। अभ्यर्थियों का नाम वापसी की तिथि छब्बीस नवम्बर को होगी। मतदान कार्य तीन दिसम्बर को निर्धारित है।
वही मतगणना चार दिसम्बर को आठ बजे सुबह से बी आर सी भवन लौरिया में संपन्न कराई जाएगी। वहीं नामांकन प्रपत्रों की उपलब्धता पंद्रह नवम्बर से एककीस नवम्बर तक हो रही है।
इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु प्रशासन कृत संकल्पित है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं लौरिया एवं पकड़ी मरहिया पैक्स के चुनाव अभी नहीं होंगे, जबकि कटैया एवं सिसवनिया पंचायत में पैक्स चुनाव अगले साल संपन्न कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!