प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।जुबैर आलम खान /मझौलिया ।
मझौलिया ए .एच होलिमिशन स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह व संचालन रिजवान आलम, सुभान आलम , म्यांज कुमार ,सनिर आलम , प्रमुख कुमार , संजय कुमार ,तनवीर आलम , इरफान खान ,सरिता शर्मा , दीपा कुमारी , शिमीरन कुमारी
ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी बच्चों को खेल से संबंधित जानकारियां दी गई। खेलकूद प्रतियोगिता में बैलून फोड़, बिस्कुट दौड, मटर दौड़, मेंढक दौड़, सूई धागा, चम्मच दौड़ , रस्सी दौड, कुर्सी खेल, कबड्डी ,थ्रो बॉल, बाधा दौड़, म्यूजिकल चेयर सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने खेल के मैदान में एक से बढ़कर एक खेल दिखाएं। विद्यालय के निदेशक जुबैर आलम खान उर्फ मुन्ना खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की भी अति आवश्यकता है। खेल से हमारे शरीर का संपूर्ण विकास होता है। हमारे लिए खेल उतना ही जरूरी है जितना कि पढ़ाई। हम खेल में भी अपना कैरियर बना सकते है। खेलकूद के साथ-साथ कंप्यूटर की शिक्षा, प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था, सहित विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को पढ़ाई करवाई जाती है।बताते चले कि कार्यक्रम में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।