प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। पिंटू कुमार रौनियार 

बगहा नगर स्थित कुमार फाउंडेशन टीम एनजीओ के द्वारा गांधीनगर, दीनदयाल नगर, चौतरवा,बनकटवा,बगहा बाजार, गोडियापट्टी, दोन,जोगिया रामनगर समेत चंपारण के सभी शिक्षा से सुधार नि:शुल्क शिक्षा और श्रीमती आभा देवी नि:शुल्क स्मृति पाठशाला केंद्रों पर पौष्टिक आहार का वितरण किया गया।

 

संस्था अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया की चाचा नेहरू के जयंती के अवसर पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाना ये दर्शाता हैं की हमें सर्वप्रथम समाज को जोड़कर बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए,समाज की कमियों कुरीतियों को यथाशक्ति अपने प्रयासों से सुदृढ़ करने का प्रयत्न करना चाहिए।

ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उनके लिए कुछ कर पाना हमारी संस्था के द्वारा बहुत ही सौभाग्यशाली हैं और हम आशा करते हैं कि समाज के सभी वर्ग के लोग इस मुहिम में साथ जुड़कर समाज को बेहतर बनाने की दिशा में अपना प्रयास, साथ एवं समर्थन दें, संस्था के द्वारा आइए मिलकर बनाए शिक्षित स्वस्थ और समृद्ध बिहार के परिकल्पना को निरंतर गति दे रहा है।

हम आग्रह करते हैं कि आप लोग भी बिहार को बेहतर बनाने में यथाशक्ति प्रयास करें बिहार के पुनरुद्धार के लिए बिहार के गौरवशाली अतीत को वापस लाने में हम सभी का प्रयास अति आवश्यक है।

मौके पर संस्था के सदस्य एडवोकेट मृत्युंजय कुमार गुड्डू कुमार रंजीत कुमार फिरोज आलम रोशनी पलक समेत सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!