प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जायसवाल
बगहा वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बगहा दो प्रखंड के बकुली पंचगावा,भड़छी जरार और देवरिया तरुअनवा पंचायतों में सांसद निधि से नवनिर्मित तीन पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया।बरवा खुर्द गाँव में सांसद ने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकर विचार विमर्श भी किया।वहाँ लोगों की ट्रांसफर्मर की माँग पर विद्युत कार्यपालक अभियंता से बात की जबकि देवरिया तरुअनवा में मुखिया प्रतिनिधि संजय ओझईया की माँग पर जर्जर विद्यालय भवन के पुर्ननिर्माण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की।बकुली में कोशिला नदी से प्रभावित लोगों की समस्या के समाधान हेतु गाइड बांध निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को लेकर अंचल अधिकारी से भी बात की।वही सांसद के साथ इस दौरे में सांसद प्रतिनिधि बबुआजी सिंह व जितेंद्र कुशवाहा,जदयू जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह,राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष गंगाविशुन काजी,थारू महासंघ के नेता शारदा प्रसाद,उदयप्रकाश चौधरी,निवेदिता मिश्रा,दीपक कुमार सिंह,मनीष कुमार,श्रेयांशु कुमार,सत्येंद्र कुमार और इसरायल अंसारी आदि शामिल थे।