प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।
लौरिया प्रखंड के राo मo विधालय धोबनी में एमडीडी प्रभारी लौरिया के द्वारा तिथि भोजन का आयोजन कराया गया है। साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय कन्या उर्दू देउरवा राजकीय मध्य विद्यालय खजुरिया बहुवरवा राजकीय मध्य विद्यालय दानियाल परसौना प्राथमिक विद्यालय पंडापट्टी राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़ीहार राजकीय मध्य विद्यालय लक्षनौता राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय परतिया टोला एव राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरा उर्दू में विधालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के सहयोग से तिथि भोजन का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों को भोजन कराया गया।
एमडीएम प्रभारी रविरंजन राम ने बताया कि तिथि भोजन एक अवधारणा है जिसे मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक सार्वजनिक भागीदारी तैयार करने के लिए किया गया है।
तिथि भोजन का आयोजन किसी भी अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए विशिष्ट भोजन तैयार करा कर खिलाया जा सकता है। इसका आयोजन समाजसेवी इच्छुक व्यक्ति प्रधानाध्यापक शिक्षक पदाधिकारी आदि के द्वारा शिक्षा विभाग से अनुमति प्राप्त कर किया जाता है।तिथि भोज के आयोजन से छात्रों में विद्यालय के प्रति रुचि सामाजिक समरसता पोषक तत्वों की पुष्टि आदि होता है।