डेढ़ करोड़ के लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र बनकर है तैयार।
अस्पताल के लोकार्पण हेतु कवायद तेज।
प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद / लौरिया।
प्रखंड के कटैया पंचायत के सहादतपुर में डेढ़ करोड़ के लागत से बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को सिविल सर्जन विजय प्रकाश ने निरीक्षण किया और चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.दिलीप कुमार से चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य जानकारी सीएस ने ली।
इस मौके पर लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एकाउंटेंट अमित प्रकाश एवं प्रधान सहायक संत भास्कर उपस्थित रहे। सीएस के वहां पहुंचने की खबर पर वहां दर्जनों ग्रामीण भी इस स्वास्थ्य केन्द्र का शीघ्र उद्घाटन करने की मांग करने लगे। इस मौके पर लोगों ने सीएस से इस अस्पताल को जल्द से जल्द चालू कराने की मांग की। सिविल सर्जन ने भी बताया कि शीघ्र ही इस अस्पताल के लिए भी चिकित्सक व अन्य कर्मी आ जाएंगे और यह अस्पताल भी चलने लगेगा।
बतादें कि अस्पताल डेढ़ करोड़ के लागत से बनकर तैयार है। अस्पताल चालू हो जाने से अगल-बगल के गांवों सहित नवलपुर थाना क्षेत्र के लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।