सूचना पर पूरी पहुंची बथुबरिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।अगस्त महीने में ही मृतिका के पिता ने महिला थाना में आवेदन देकर बेटी को प्रताड़ित करने का दर्ज कराया था मामला।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की देर रात पुलिस जिला के बथुबरिया थाना क्षेत्र के बथुबरिया गांव की है। घटना की सूचना पर पहुंची बथुबरिया थाने की पुलिस ने महिला के विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। मृतक के पिता ने पति व ससुरालयों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मृतक जयबुन नेशा की शादी 6 साल पूर्व बथुबरिया इजराफिल मियां के पुत्र इसराइल मियां से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे थे। मृतक दो बच्चे जोया व जुनैद है। शादी के बाद से ही बार-बार दहेज को लेकर पति और ससुराल वाले मारपीट करते थे। इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। मृतक के पिता ने विगत अगस्त माह में महिला थाना में आवेदन भी दिया था। महिला थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने के बाद पति और ससुरालयों से बांड बनवाया गया था। बॉन्ड बनने के बाद कुछ दिन स्थिति नॉर्मल रही। इसी बीच बुधवार को मृतक के पिता चौतरवा थाना क्षेत्र के झारमहुई गांव निवासी गुड्डू मियां को जयबुन के घर में पुलिस आई हुई है। सूचना के बाद मृतक के पिता अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे,तो देखा पुत्री का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है। गले पर नीले रंग का निशान है। मृतक के पिता ने कहना है कि लडकी के पति,सास,ससुर आदि पूरा परिवार मिलकर दहेज के लिए उसकी पुत्री हत्या कर दिया है। बथुबरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया हत्या के मामले में सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है। मृतक के गले पर निशान है। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है।