वैकल्पिक सड़क के रूप में तिरहुत नहर के तटबंध का होगा इस्तेमाल।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार। बगहा (समीउल्लाह कासमी)।
निर्माणधीन आरओबी पर गार्डन लॉन्चिंग को लेकर बगहा सड़क को डायवर्ट किया गया है। 16 से 23 नवंबर तक बगहा मुख्य सड़क पर यातायात बाधित रहेगा। हालांकि इस दौरान यातायात सुगमता से जारी रहे इसको लेकर एसडीएम की ओर से वैकल्पिक सड़क का भी सुझाव दिया गया है। एसडीएम ने। पत्र जारी कर कर कहा है कि 16 नवंबर से आरओबी के गार्डर को किया जाएगा लांच ऐसे में एहतियातन बगहा के मुख्य सड़क के रुट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक सड़क के रूप में तिरहुत नहर के तटबंध का होगा इस्तेमाल होगा। यह सड़क रामपुर बांसगांव होते हुए बरवल में जाकर सेमरा मुख्य पथ पर मिलेगा। इसके बाद लोग चीनी मिल रोड होते हुए बगहा रेलवे स्टेशन एवं एक नंबरा रोड होते हुए बेतिया व आगे की दूरी तय करेंगे। गौरतलब हो कि बगहा रेलवे ढाला पर आरओबी का निर्माण हो रहा है। ऐसे में निर्माण एजेंसी के द्वारा गार्डर लांचिंगका कार्य किया जाना है। जिसको देखते हुए एनएच के कार्यपालक अभियंता ने एसडीएम को पत्र लिखकर 16 से 10 दिसंबर तक बगहा शहर के मुख्य सड़क का रूट डायवर्ट करते हुए वैकल्पिक सड़क की मांग की थी। एनएच के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के आलोक में एसडीएम ने 16 से 23 नवंबर तक के लिए बगहा शहर के मुख्य सड़क को डायवर्ट करते हुए तिरहुत नहर के पटरी को वैकल्पिक सड़क के रूप में प्रयोग करने का निर्देश दिया है। साथ एसडीएम ने संबंधित निर्माण एजेंसी को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।