प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)
लौरिया प्रखंड के मठिया पंचायत अंतर्गत श्री दुर्गा माता परिसर में बुधवार को चौबीस घण्टे के लिए अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। इस अखंड अष्टयाम के यजमान मथुरा वृंदावन के कथा वाचक श्याम जी उपाध्याय रहे। जिसमे आचार्य श्यामसुंदर पांडेय द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर शुरू किया गया। इस अखंड अष्टयाम के धुन गाने के लिए चंपारण के प्रख्यात राम नाम का सकिर्तन करने वाली महिला कलाकार सेमरी डुमरी निवासी बबिता देवी उर्फ कल्पना ने अपने पूरे टीम के साथ अखंड अष्टयाम में राम नाम के धुन से पूरे गांव को राममय कर दिया। इधर मथुरा वृंदावन के कथावाचक श्याम जी उपाध्याय ने बताया कि बहुत दिनों से मठिया के दुर्गा मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम कराने के लिए मैं काफी उत्सुक था। जिसे पूरा किया है। वही आचार्य श्यामसुंदर पांडेय ने बताया कि बहुत शुभ संयोग में चौबीस घण्टे के लिए अखंड अष्टयाम सम्पन्न हुआ है। जो मां भगवती के दरबार मे सम्पन्न हुआ है। मौके पर विनय पांडेय, सुदामा पांडेय,उमेश पांडेय, नृत्यकला मंच के संस्थापक देवेन्द्र दुबे,बिन्दा पांडेय, प्रदीप उपाध्याय, मुन्ना उपाध्याय सहित अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।