प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।ठकराहाँ मनीष तिवारी

ठकराहाँ । श्री संतोष नाथ बाबा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष व मठिया श्रीराम निवासी प्रदीप तिवारी द्वारा ठकराहाँ में बुधवार को कल्याणम् करोति लखनऊ द्वारा संचालित निःशुल्क सचल नेत्र चिकित्सा शिविर के अंतर्गत नेत्र परीक्षण,दवा वितरण व चश्मा वितरण किया गया। इस दौरान सुबह महायज्ञ में आए हुए भक्तों को शुद्ध घी से बना हलवा और काले चने का नाश्ता भी दिया गया, वहीं दोपहर के समय पूरी, सब्जी, चावल, रोटी और दाल का स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। रात के भोजन का भी उत्तम प्रबंध किया गया है, जिससे सभी श्रद्धालु संतुष्ट और प्रसन्न दिखाई दिए। पूजन कमेटी के अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि जो भी भक्त महायज्ञ में भंडारे का हिस्सा बनकर पुण्य कमाना चाहते हैं, वे पूजन समिति के कंट्रोल रूम में संपर्क कर दान दे सकते हैं। महायज्ञ में दान कर श्रद्धालु पुण्य के भागी बन सकते हैं और इसे धार्मिक सेवा का हिस्सा मानते हुए भागीदारी कर सकते हैं। महायज्ञ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ-साथ बिहार पुलिस भी सुरक्षा में तैनात है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके।महायज्ञ में प्रतिदिन 50,000 से 60,000 श्रद्धालु उपस्थित होकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस आयोजन के विशेष आकर्षण का केंद्र अखंड 24 घंटे का सीताराम मंत्र जाप है, जिसकी शुरुआत प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर से हुई थी। वहां 90 दिनों तक अखंड जाप चलता रहा और अब नारायणी नदी के तट पर महायज्ञ के दौरान यह जाप जारी है। अयोध्या से आए नेपाली बाबा, जिन्हें सीताराम बाबा के नाम से भी जाना जाता है, के सानिध्य में भक्तजन भक्ति में लीन होकर अपनी मन्नतें मांगते हैं और बाबा की असीम कृपा पाते हैं। महायज्ञ का यह आयोजन श्रद्धालुओं को भक्ति, सेवा और सामूहिक उत्सव का अनुभव प्रदान कर रहा है, जिसमें सभी लोग एक साथ जुड़कर धार्मिक आस्था को मजबूत कर रहे हैं। अंत में संवेदक प्रदीप तिवारी ने कहा कि समाजसेवा करना इंसानियत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!