प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
स्थानीय किसानों की शिकायत के बाद चीनी मिल के द्वारा गन्ना आपूर्ति में रिजर्व एरिया के किसानों के प्राथमिकता ना देते हुए बाहर से गन्ने की आपूर्ति ली जा रही है। किसानों की शिकायत पर एसडीएम गौरव कुमार के निर्देश पर केन ऑफिसर श्रीराम सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने चीनी मिल के यार्ड की जांच की। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने यार्ड में पहुंचे गन्ने की जांच की। केन ऑफिसर श्रीराम ने बताया कि बगहा 2 सीओ निखिल कुमार व उनके द्वारा मिल के यार्ड में आए हुए गन्ने की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो कुछ भी शिकायत मिली है इसका प्रतिवेदन एसडीएम को सौप जाएगा। गौरतलब हो की बिगत हो कि ईख काश्तकार संघ के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला था। जिसमें किसानों के द्वारा शिकायत की गई थी कि स्थानीय तिरुपति शुगर मिल के द्वारा गन्ना की आपूर्ति में रिजर्व एरिया किसने की अनदेखी की जाती है एवं बाहर से गन्ने की आपूर्ति ली जा रही है। जिससे स्थानीय किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ किसानों की रवि फसल भी की बुवाई भी प्रभावित हो रही है। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने बुधवार को सीओ बगहा दो निखिल कुमार एवं के ऑफिसर श्रीराम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें किसानों को भी शामिल किया गया था। टीम के द्वारा यार्ड में पहुंचकर गन्ना किसानों से की जांच की गई। इससे पूर्व एसडीएम ने बुधवार को गन्ना किसान और मिल प्रबंधन के साथ भी बैठक कर गन्ना किसानों पर की समस्याओं के निराकरण को लेकर मिल प्रबंधन को निर्देशित किया था। इस अवसर पर छोटे श्रीवास्तव, रामविलास सिंह, शैलेश गुप्ता,लालबाबू यादव सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।