प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बगहा (समीउल्लाह कासमी)
बगहा गंडक नदी में नाव हादसा एक पखवारे में दूसरी बार होने से गंडक दियारा में खेती करने वालों किसानों में भय दहशत का माहौल कायम हो गया है.इसी क्रम में बुधवार की अहले सबसे नगर के नारायणापुर गंडक नदी घाट से मझौले वजन की नाव करीब 15 किसानों को लेकर गंडक दियारा के लिए खुली और घाट से करीब 50 मीटर दूर जैसे ही पहुंची की अंग्रेजों के शासन काल से निर्मित पुल के पाया से टक्करा गई . और नाव अनियंत्रित होने से नाव से अनियंत्रित होकर 5 लोग पानी में डूबे इसी क्रम में दो लोगो को छोड़ अन्य सभी लोग तैयार कर व तैराकों के सहयोग से पानी से बाहर आ गए. लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं उक्त जानकारी देते हुए नारायणापुर वार्ड नंबर 8 पार्षद रीता देवी प्रतिनिधि कुंदन सिंह व वार्ड 7 पार्षद अंजली सोनी व पार्षद नागेंद्र प्रसाद ने गंडक नदी नाव हादसा होने की पुष्टि किया है .वही इन लोगों ने बताया कि नाव हादसा की सूचना सीओ बगहा दो निखिल कुमार व पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार को दिया गया जिसको गंभीरता से लेते हुए सीओ व थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ नारायणापुर गंडक नदी घाट पहुंच वस्तुस्थिति का जानकारी लेते हुए स्थानीय गोताखोर से लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दिया गया है .वही सीओ द्वारा विभागीय स्तर पर एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया है बता दे कि नाव हादसा में नाव पर सवार सभी लोगों वार्ड नंबर 8 के लोग सवार थे जिसमें अधिक लोग दूध लादने वाले ग्वाला थे जो तैयार कर पानी से बाहर आ गए वहीं अभी लापता दो लोगो में योगेन्द्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव व कुबेर यादव के 18 वर्षीय पुत्र अजय यादव शामिल हैं .