प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन पश्चिम चम्पारण के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि सत्र 2025-26 में कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है , आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं तथा कक्षा दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी, इसमें निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि आवेदक को किसी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय का विद्यार्थी होना चाहिए। जवाहर नवोदय विद्यालय पश्चिम चम्पारण के प्राचार्य हरि लाल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2024 है, तथा नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 8 फरवरी 2025 है। ऑनलाइन आवेदन हेतु सभी जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध है।