प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)

बुधवार की सुबह मुफ्फसिल थाना, बेतिया अन्तर्गत कटैया बड़की नहर के पास बेतिया जगदीशपुर मुख्य सड़क पर मद्यनिषेध टीम द्वारा एक नीले रंग के मारूति सुजुकी वेगनार कार निबंधन सं०-BR29H-3007 के साथ 8 PM SPECIAL BRAND का 180 ml का 10 (दस) कार्टुन ट्रेटा पैक एवं 8 PM GOLD BRAND का 180 ml का 2 (दो) कार्टुन ट्रैटा पैक कुल 103.680 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। वाहन के साथ वाहन चालक प्रमोद साह सा०-पुर्वी करगहिया, थाना- मुफ्फसिल, प० चम्पारण एवं उपचालक विकास कुमार, सा०-कालीबाग वार्ड नं0-02, थाना-कालीबाग ओ०पी०, प० चम्पारण को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व शंकर कुमार मंडल स०अ०नि० मद्यनिषेध द्वारा किया गया, जिसमें एनामुल हक स०अ०नि० मद्यनिषेध, शांता कुमार, स०अ०नि० मद्यनिषेध के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैपबल एवं गृहरक्षक सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!