इस तरह के बैठकों से जनता-पुलिस सहयोग की भावना को मिलेगी गहराई।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
भैरोगंज थाना परिसर में बुधवार के अपरान्ह धन्यवाद बैठक सम्पन्न किया गया । जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष महेश कुमार ने किया उनके साथ एसआई स्वेत सागर व अन्य जवान उपस्थित रहे । थानाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम मीडिया बंधुओं ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ईलाके के गणमान्य नागरिकों तथा पूजा समिति सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उनको बीते त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने व करवाने में उनसे प्राप्त सहयोगात्मक क्रियाकलापों को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया । उनकी मानें जनता का सहयोग बीते धनतेरस,दीपावली तथा छठ के त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने ,कराने में पुलिस को मिला सहयोग प्रशंसनीय रहा । इसके बाद बैठक में थानाध्यक्ष द्वारा लोगों से उनकी भी प्रतिक्रिया मांगी गई । इसको लेकर पत्रकार चंद्रभान दुबे, पत्रकार नरेंद्र पांडेय , भाजपा कार्यकर्ता मुन्नू तिवारी ,बब्बू अली ,बीडीसी जयप्रकाश यादव आदि लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाओं का लब्बोलुआब यह था के इस तरह का यह बैठक अपने आप मे अनोखा है । जबकि यह बैठक दूसरा है । इसकी शुरुआत पूर्व थानाध्यक्ष भरत कुमार के कार्यकाल के दरम्यान शुरू हुआ था । यह अनोखा इसलिये है कि इससे पुलिस- पब्लिक रिलेशन को मजबूती मिलने के साथ ही आपसी विश्वास को गहराई मिलेगी । उक्त लोगों ने बीते पर्व त्यौहारों के अवसरों पर पुलिस की सक्रियता समेत सूचना देने के साथ ही पुलिस बल की त्वरित कार्यवाही को लेकर थानाध्यक्ष महेश कुमार की प्रशंसा की गई एंव उन्हें भी धन्यवाद अर्पित की गई । मौके पर एसआई स्वेत सागर ने कहा कि खुशी की बात है कि हमने अपने जनता-पुलिस सहयोग से बीते त्योहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न किया है और यहीं प्रयास हम आगे जारी रखेंगे । पैक्स चुनाव सन्निकट आ रहा है । इस अवसर को भी हम आपसी सहयोग से शांतिपूर्वक सम्पन्न करेंगे । मौके पर नसीरुद्दीन मिंया, राजेश बैठा,जामिल मिंया, बीडीसी जयप्रकाश यादव,भाजपा कार्यकर्ता मुन्नू पति तिवारी,टुन्ना पांडेय,बब्बू अली,मोहन प्रसाद सोनी समेत तमाम अन्य उपस्थित रहे ।