प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।
बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी हुई सुपर स्पलेंडर बाइक लौरिया थाना क्षेत्र से बरामदहुई। चोरी की बाइक सहित एक युवक भी गिरफ्तार हुआ है।
लौरिया थानाक्षेत्र के सुअरछाप गांव से बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक लौरिया के सुअरछाप से बरामद की गई है। इसमें एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि थाने के सुअरछाप गांव निवासी इंद्रजीत पासवान के पुत्र राजा पासवान को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है।
इस संबंध में राजा पासवान को जेल भेज दिया गया है।