प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।लौरिया (प्रियतम कुमार)
जय महावीर अखाड़ा दल के सदस्यों की एक बैठक नगर पंचायत के साहू जैन खेल मैदान में मंगलवार को सम्पन्न हुई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जय महावीर अखाड़ा दल के मुख्य संरक्षक प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने बताया कि यह अखाड़ा विगत 10 पन्द्रह वर्षों से अधिक समय से लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल के खेल मैदान में विराट दंगल का आयोजन कराते आ रहा है। यहां पर उतर प्रदेश, नेपाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि जगहों से प्रतिवर्ष पहलवान अपना दम खम दिखाते हैं। यहां की कुश्ती पूरे उतर बिहार के लिए एक आदर्श है। पहलवानों को वरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी किया जाता है। वहीं लौरिया केसरी व इस दंगल के व्यवस्थापक रंभू पहलवान ने बताया कि इस वर्ष इस दंगल का आयोजन 16 नवंबर शनिवार को होना है। बता दें कि इस दंगल में लौरिया केसरी रंभू यादव प्रतिवर्ष अपना हाथ आजमाते हैं और आज तक उन्होंने पटखनी नहीं खाई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष भी अगर लौरिया केसरी दंगल में उतरे तो फिर जीत तय है। मौके पर चंदन सैनी, मालिक ठाकुर, मनोहर ठाकुर, फिरोज आलम, रितेश गोड़,रघु पहलवान, संतोष पहलवान, रंजीत पहलवान सहित जय महावीर अखाड़ा के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।