प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।
मंगलवार के दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यालय प्रबंधन समन्वय पैक्स निर्वाचन माननीय मुख्यमंत्री के आगामी संभावित यात्रा विभागीय कार्यों का अनुश्रवण तथा लंबित कार्य के निष्पादन हेतु समीक्षा की गई और इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि अगले बैठक में संबंधित विभाग के प्रतिवेदन के साथ आने को कहा गया। वहीं जन शिकायत का त्वरित निष्पादन के साथ आम जनता के प्रति एवं सरकार के प्रति विश्वास पैदा करें तथा जनता की समस्या सुने और उसका समयपर निष्पादन करें।
बैठक में बताया गया कि सरकार के प्रति लोगों में विश्वास हो उनके लंबित कार्यों का ससमय पर निष्पादन एवं विकास कार्य पूरी तरह पारदर्शी व गुणवत्ता पूर्णहो, जो बैठक का मुख्य उद्देश्य है। बैठक में बीडीओ संजीव कुमार के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
मौके पर सीओ नीतेश कुमार सेठ एमओ राकेश रंजन सीडीपीओ ब्रजेश कुमार पीओ रत्नेश कुमार बीपीएम जीवीका ललन कुमार प्रखंड पशुपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं बैठक में आधा दर्जन अधिकारी अनुपस्थित रहे।