ईख काश्तकार संघ के बैनर तले अनुमंडल के समक्ष किया प्रदर्शन,जताया विरोध ।
बगहा तिरुपति शुगर मिल बगहा प्रबंधन द्वारा किसानों के साथ बेवजह नए नियम लागू कर परेशान करने एवं किसानों का 5% मिक्स गन्ना रहने पर चीनी मिल से वापस करने आदि समेत मुद्दे को लेकर सोमवार को किसान गुलबंद होकर ईख काश्तकार संघ के बैनर तले अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर चीनी मिल प्रबंधन के गलत रवैया का जमकर विरोध जताया एवं किसानों का सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप विभिन्न प्रभेदों के गन्ना को चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति लेने की मांग की . ईख काश्तकार संघ के प्रदेश सचिव रामकुमार उर्फ छोटे श्रीवास्तव समेत रामविलास सिंह लालबाबू यादव मुन्ना यादव जनार्दन सिंह विजय कुमार आदि ने बताया कि सरकार के नई गाइडलाइन के अनुसार चीनी मिल प्रबंधन द्वारा नए सत्र 2024 .25 में गन्ना पेराई सत्र चालू करने के पहले चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के साथ बैठक कर किसने की समस्या को सुनते हुए एवं मिल प्रबंधन के हित को देखते हुए सर्व सहमति से गन्ना आपूर्ति करने पर सहमति बनती है लेकिन मिल प्रबंधन द्वारा सरकार के नई गाइडलाइन को नजरअंदाज करते हुए किसानों के साथ बगैर बैठक किया चीनी मिल गन्ना आपूर्ति पेराई सत्र शुरू कर दिया गया है जिससे किसानों को चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने में विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे किसानों का गाना खेतों में खड़े पड़े हैं इतना ही नहीं किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा स्वीकृत उत्तम प्रवेश के चालान पर सभी प्रकार के उत्तम पर भेद की गणना की आपूर्ति लेने का आदेश दिया गया है साथ ही सरकार द्वारा 5% मिक्स गाना को आपूर्ति लेने का निर्देश है वही विगत दिनों हुई लगातार बारिश व गंडक नदी नहरों में आई प्रलयंकारी बाढ़ कटाव से किसानों के खेतो में लगे गन्ना पर बाढ़ का पानी के साथ रेत चढ़ जाने से चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के आपूर्ति के लिए लाए गए गन्ना को वापस लौटा दिया जा रहा।है.वही फ्री एरिया के चालान बंदकर रिजर्व किसानों को प्राथमिका दिया जाए साथ ही सभी प्रभेदों की खूंटी गणना आपूर्ति लेने का आदेश दिया जाए आदि मांग शामिल रहा . चीनी मिल प्रबंधन के विरो में प्रदर्शन करने वालों में रामेश्वर यादव शेख फिरोज हरिशंकर यादव उदयभान यादव तारकेश्वर महतो सूरजभान यादव राजेश चौधरी दरोगा चौधरी आदि शामिल रहे।