सहायक निर्वाची पदाधिकारी को वरुण केतन को दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
(प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।मझौलिया)
मझौलिया । मझौलिया प्रखंड में आगामी 27 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर हो रही तैयारीयो का जायजा एसडीएम विनोद कुमार ने लिया । इस दौरान उन्होंने स्थल निरीक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने नामांकन करने आए अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया साथ ही नामंकन में अभ्यर्थियों को कोई कठिनाई नही हो इसके लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग देने का सुझाव भी दिया गया। मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाची पदाधिकारी वरुण केतन ने पैक्स चुनाव को लेकर हो रही तैयारियो की विस्तृत जानकारी दी । और कहा कि 13 ,14 और 16 नवंबर को नामांकन की प्रक्रिया होगी। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश मौर्य, जितेंद्र कुमार , सनोज कुमार, सुशील कुमार,शिवशंकर राम सहित अन्य उपस्थित थे ।