लाल बाजार के बाद नगर के सुप्रिया रोड में दूसरे नए प्रतिष्ठान का महापौर ने किया उद्घाटन,
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया )सोनू भारद्वाज)
अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड “मोंटी कार्लो” की नई शाखा का उद्घाटन सोमवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया।सुप्रिया रोड स्थित नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ करने के मौके पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर द्वारा मेयर श्रीमती सिकारिया को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित के साथ-साथ केक काटकर इस नए नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मोंटी कार्लो के विभिन्न उत्पादों की नगर में एक छत के नीचे उपलब्ध होना एक अच्छी उपलब्धि है।वही प्रतिष्ठान के मालिक अनिल केशान ने महापौर का धन्यवाद करते हुए यह बताया कि मोंटी कार्लो स्वयं में एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। इसके इस नए प्रतिष्ठान में एक ही छत के नीचे सभी कपड़े जिनमें मेंस वियर, वूमेंस वियर एवं किड्स वियर के साथ-साथ प्लेईंग के भी कुछ टॉय आदि ग्राहकों को मिलेगा। प्रतिष्ठान के मालिक अनिल केशान ने बताया कि आज के इस प्रतिष्ठान की दूसरी शाखा के शुभारंभ पर कंपनी के एएसएम अनिल जी एवं आरएसएम हरमिंद्र जी को मैं धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बताया कि यह शाखा सर्वप्रथम नगर के लाल बाजार में प्रारंभ हुई थी। ग्राहकों के निरंतर दूसरी शाखा के मांग पर आज इसकी दूसरी शाखा सुप्रिया रोड स्थित प्रारंभ की गई है। मुझे हर्ष है कि इस प्रतिष्ठान में कपड़ों के साथ-साथ अन्य कई प्रकार के सामग्रियों में मेंस, विमेंस, के कपड़े शूज एवं ठंड एवं गर्मी के कपड़े, बच्चों के कपड़े भी उपलब्ध कराए गए हैं। जहां ग्राहक एक ही छत के नीचे मोंटी कार्लो के विभिन्न उत्पाद को सामान्य दरों पर खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ यहां पार्टी वियर एवं नाइट वियर, बाथ टॉवल, हैंड टॉवल, कंबल, बेड सीट भी उपलब्ध है। मौके पर केशान परिवार के प्रदीप केशान, मधु केशान, रवि जैन, अर्पित केशान, सौम्या अग्रवाल, आदित्य आदि मौजूद रहे।