1. प्रभात इंडिया न्यूज़ / संवाददाता /नौशाद अहमद

भारत सरकार के प्रसिद्ध नौकरशाह रहे तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक ए पी पाठक छठ पूजा के अवसर पर अपनी पत्नी मंजूबाला पाठक के साथ मातृभूमि चंपारण के दौरे पर है।
यहां वो लोक आस्था का महापर्व छठ को सपरिवार पूरे पारंपरिक रीतियों से मना रहे है।
इसी कड़ी में उन्होंने अपने आकांक्षी विधानसभा नरकटियागंज के विभिन्न छठ घाटों की सुरक्षात्मक और सौंदर्यीकरण तैयारियों को जायजा लिए।
जहां उन्होंने घाटों के व्यवस्थापक समितियों से परिचर्चा किया और उनको जरूरी मशवरा भी दिया।
जिन छठ घाटों पर जरूरी था वहां अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से जरूरी तकनीकी और थोड़ा आर्थिक सहयोग भी दिया।
साथ ही उन्होंने देखा कि युवा वर्ग सामाजिक कार्यों और आयोजनों में बढ़चढकर हिस्सा ले रहा है।
उन्होंने युवाओं की हौसला अफजाई भी किया और उनको उनके भविष्य और कैरियर हेतु उत्साहित किया और अपने ट्रस्ट के माध्यम से उनको भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
नरकटियागंज शहरी क्षेत्र के छठ घाट की सुरक्षात्मक तैयारियों और अन्य जरुरी तकनीकी और मानवीय बल हेतु उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से बात भी किया।
आपको बताते चलें कि एपी पाठक पिछले एक दशक से अधिक समय से छठ पूजा के बेहतर आयोजन और गरीबों ,दलितों और जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनको सहयोग भी देते रहे है और छठ पूजा के उपरांत घाटों की सफाई भी अपनी ट्रस्ट के माध्यम से करते है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि चंपारण और बिहार में छठ पूजा का बेहतर और विशाल होना ये दर्शाता है कि यहां के लोग प्रकृति,अध्यात्म और मानवीय मूल्यों तथा परंपराओं के प्रति सजग है और यहीं बिहारी और चंपारनी होने का गौरव है जो पूरे देश को मार्गदर्शन करता है और प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!