प्रभात इंडिया/भीतहां/अजय गुप्ता
भितहा–प्रखंड के खैरवा पंचायत के घघवा बाजार में नाइट क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया।जिसमें मंगलवार के रात फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी आकाश राय उर्फ राजेश राय और विरेन्द्र तिवारी के द्वारा फीता काटकर मैच का उद्धघाटन किया गया गया।वहीं क्रिकेट का आयोजन शिवम स्टार क्रिकेट क्लब घघवा के द्वारा आयोजित कि गयी जिसके प्रोपाइटर दिलीप कुशवाहा ने बताया कि इस तरह का आयोजन हम लोग लागातार तीन साल से करते हैं।वहीं फाइनल मैच देवरिया और बासी के बीच खेला गया जिसमें देवरिया की टीम 9 विकेट से विजेता और बासी कि टीम उप विजेता रही।जिसमें दोनो टीमों को सिल्ड और मैडल देकर सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि लोगों ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी और बच्चे पढ़ाई के साथ खेल में अपनी उत्कृष्ट योगदान देकर गांव और क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे।वहीं कमेन्ट्री त्यागी गुड्डू बाबा के द्वारा किया गया।वहीं उक्त मैच के आयोजन में आनन्द कुशवाहा, हरिन्द्र गुप्ता,नितिश कुमार,आलोक कुमार,राजन बैठा,मणी कुमार,विशाल कुमार,रतन कुमार,अंगेश कुमार राज पटेल सहीत तमाम ग्रामीणों कि अहम भुमिका रही।