प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भितहा( प्रभुनाथ यादव)

सोमवार को अपराह्न तरकरीबन ढाई बजे अंचल क्षेत्र के मच्छहा पंचायत के भितहा बिनटोली में मकसूद आलम के घर में बिजली के सार्ट सर्किट से आग लगने से कुल 9 लोगों के घर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि मकसूद आलम के फुस के घर में बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गई ,जिसमें देखते ही देखते अफसरी खातुन,नजुरूल्लाह हजाम,बिगुल बैठा,सतन राम ,मेलू हजाम,असलम मियां ,आसीन देवान,हैदर अंसारी सहित कूल 9 लोगों के घर सहित उसमें रखे आवश्यक कागजात सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी। जिसकी सनहा दर्ज करवाते हुए इसकी जानकारी भितहा अंचल प्रशासन को दिया गया है । सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि आग लगने कि सूचना मिली है, जिसमें हल्का कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन आने के बाद सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता मुहैया करायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!