प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)
भैरोगंज पुलिस की कार्यवाही में एक शराब कारोबारी के घर से 180 एमएल वाले अंग्रेजी शराब एट पीएम के 12 पीस बरामद होने तथा एक पियक्कड़ की गिरफ्तारी की जानकारी प्राप्त हुई है । कार्यवाही में कारोबारी फरार बताया गया है । घटना विगत रोज देर संध्या थानाक्षेत्र के खजूरी ग्राम की बताई गई है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया की विगत अपरान्ह थाना के एसआई सुभाष माझी के नेतृत्व में पुलिस बल बांसगांव मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी । इस दरम्यान एक शराबी के नशे की हालत में बवाल काटे जाने की सूचना मिली । सूचना पर खजूरी ग्राम के नहर चौक पर स्थानीय सुरेश राम पिता स्व0 मुखलाल राम को शराब के नशे में बवाल काटते पुलिस बल ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया । उसको थाने लाकर ब्रेथ एनलाइजर टेस्टिंग की गई । जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हो गई । इस मामले में थानकाण्ड संख्या 105/ 024 दिनांक 02/11/024 दर्ज की गई है तथा उसे न्यायिक शरण मे बगहा भेजा गया है । जबकि दूसरे मामले में उसी रात गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुभाष माझी के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसी गाँव के एक शराब कारोबारी के यहाँ से 12 पीस अंग्रेजी शराब एट पीएम (प्रति 180 एमएल ) बरामद किया । हालांकि कारोबारी मौका देख पहले ही खिसक गया था । उन्होंने बताया कि कारोबारी की पहचान खजूरी निवासी सनोज सहनी पिता जीउत सहनी है । शराब जप्त कर उसके विरुद्ध थानकाण्ड संख्या 104/24 दिनांक 02/11/24 धारा 30 ए दर्ज कर उसकी तलाश जारी है ।