प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया (सोनू भारद्वाज)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के उदेश्य से दिनांक-02.11.2024 (शनिवार), 03.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार) एवं 24.11.2024 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है।
उक्त विशेष अभियान दिवस को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित विशेष अभियान दिवस के दिन सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर प्ररूप 6, 7, 8 एवं निर्वाचक सूची के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, इसे सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अभियान दिवस को प्राप्त सभी दावा/आपतियों से संबंधित समेकित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में अगले दिन ई-मेल के माध्यम से जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।