अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर दवा दुकान का भी हो रहा था संचालन, टीम को देख दवा दुकानदारी हुआ फरार।
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) शहर के वार्ड नंबर 26 में अवैध रूप से संचालित एक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। एसडीएम गौरव के निर्देश पर बीडीओ प्रदीप कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.अशोक कुमार तिवारी,एसआई दिलीप सिंह और अजय कुमार सहित प्रशासनिक टीम ने इस छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पाया गया कि यह अल्ट्रासाउंड केंद्र बिना वैध अनुमति के संचालित हो रहा था और स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन कर रहा था। साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्र के पास ही एक दवा दुकान भी संचालित हो रही थी। जैसे ही छापेमारी की सूचना मिली दवा दुकानदार दुकान छोड़कर फरार हो गया। स्थिति को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर दवा दुकान को भी सील कर दिया जाए।फिलहाल प्रशासनिक टीम इन अवैध संचालकों की पहचान में जुटी हुई है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस कार्रवाई से नगर में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम्स में हड़कंप मच गया। छापेमारी की खबर मिलते ही कई अवैध नर्सिंग होम के संचालक अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर फरार हो गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध चिकित्सा गतिविधियों पर अब कड़ी निगरानी रखी जाएगी और जनता को सुरक्षित,वैध चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंग किन-किन लोगों की अल्ट्रासाउंड हुई है और किस किस तरह के अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं इसकी जांच करने के लिए, एक्सपर्ट हॉकी टीम बुलाई गई जिनके द्वारा पूरे सिस्टम की जांच की गई जांच के दरमियान कई अहम सुराग प्रशासन के हाथ लगी है।