साफ सफाई के साथ सुरक्षित घाट बनाने का निर्देश।
संवेदनशील घाटों पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम की रहेगी तैनाती
प्रभात इंडिया न्यूज़ बगहा (समीउल्लाह कासमी) महापर्व छठ पूजा को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम बगहा गौरव कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र के गंडक नदी के विभिन्न छठ घाटों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही छठ घाट की तैयारी में जुटे पूजा समिति के सदस्यों को सुरक्षित घाट पर ही छठ पूजा संपन्न करने का निर्देश दिया .वही नगर परिषद बगहा के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा समेत स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल्ल वाकी को नगर में गंडक नदी तट पर बन रहे छठ घाटों की साफ सफाई के साथ गंडक नदी तट पर अर्घ्य देने के लिए बनाए गए सुरक्षित घाट तट स्लोपिंग व कम पानी वाले स्थल पर छठ पूजा के लिए अर्घ्य देने की अनुमति प्रदान करे ताकि छठ व्रतियों को सुरक्षित अर्घ्य देने में सुविधा हो सके वही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन असुरक्षित व क्रिटिकल घट पर गहरे पानी को देखते हुए सावधानी बरते और छठ घाट तट पर डेढ़ से दो फिट पानी में ही अर्घ्य देने का घाट बनाए साथ ही उक्त घाट पर बास बल्ला से बैरिकेटिंग करने के साथ स्थानीय तैराकों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया हालांकि संवेदनशील एवं क्रिटिकल घाटों पर प्रशासनिक स्तर पर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी फिर भी पूजा समिति सदस्यों को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए छठ व्रतियों व आम लोगों को गाड़ी पानी में प्रवेश करने से पूरी तरह प्रतिबंध रखेंगे प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा के दिन किसी प्रकार का नाव परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा जिसका सख्ती के साथ पालन करें इस दौरान एसडीएम ने कैलाश नगर छठ घाट शास्त्री नगर घाट गोला घाट,काली घाट आदि का निरीक्षण किया मौके पर बीडीओ बगहा दो विद्डू कुमार राम ,सीओ बगहा दो ई ओ सरोज कुमार बैठा आदि मौजूद रहे. गोडिया पट्टी छठ घाट की सफाई में जुटे पूजा समिति सदस्य बता दें कि इसी क्रम में बगहा नगर के सबसे पुराना छठ घाट गोडिया पट्टी घाट पर पूजा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद रानू सिंह के नेतृत्व में पूजा समिति सदस्य छठ घाट के साफ सफाई में जुटे रहे हालाकि विगत पांच छह वर्षों से गंडक नदी में गहरे पानी के साथ गंडक तट पर पूरा पानी भरा पड़ा रहने से इस वर्ष भी स्थानीय वार्डवासी अपने घाट पर ही छठ पूजा करेंगे जिसके लिए गंडक तट पर ही ऊंचे स्थान पर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने के लिए पानी पंप सेट से डाला जाएगा और खाली स्थान पर छठ पूजन को लेकर अलग अलग पूजा पिंड बनाया जा रहा है ताकि छठ वर्ती सुरक्षित पूजा कर सकें वही नप प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से गंडक नदी तट पर साफ सफाई के साथ स्लोपिंग का कार्य कराया जा रहा हैं अन्य युवक व मुंहलेवासी झाड़ू कुदाल के साथ टेंट कनात लगाने के लिए स्थल की साफ सफाई में जुटे रहे. मौके पर पूजा समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश कुशवाहा अकबर अंसारी योगेंद्र प्रसाद, मुंकेश कुशवाहा, रमाकांत गोंड, रिपु यादव, नीरज सिंह,रमेश चौधरी, मुंकेश कुशवाहा, फेंकू चौधरी, रणजीत कुमार, राजीव कुमार, मौजूद रहे।