प्रभात इंडिया न्यूज़/भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय) सनातन सम्मान समारोह सह गोवर्धन पूजा कार्यक्रम शनिवार को चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव मे सम्पन्न किया गया है । इसका आयोजन श्रीमदभागवत अनाथ सेवा संस्थान के द्वारा किया गया है । इस संदर्भ में श्रीमद्भागवत अनाथ सेवा के संरक्षक भागवत दास फलाहारी महाराज ने बताया कि उक्त कार्यक्रम स्थानीय एस एम बी पब्लिक स्कूल के प्रंगण में में सम्पन्न किया गया है । इस अवसर पर गोवर्धन पूजा के साथ सनातन सम्मान समारोह एंव हनुमान आराधना के उपरांत पौधारोपण किया गया । प्रसाद स्वरूप 56 भोग के प्रसाद वितरण किये गए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सतीश चंद दुबे केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अंत मे पर्यावरण सुरक्षा के निमित्त पौधारोप की गई। केंद्रीय मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन हमेशा से था और एक रहेगा । कुछ लोग अभी भी जात पात में भेदभाव उत्पन्न कर हमें आपस मे उलझा कर अपना हित साधने एंव बांटने का प्रयास करते हैं । हमे उनकी मंशा को समझने की जरूरत है और उन्हें करारा जवाब देते हुए सनातन कि मजबूती के लिए मन ,कर्म और वचन से लगे रहने की जरूरत है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बगहा विधायक राम सिंह सहित रविंद्र श्रीवास्तव, मनोज सिंह ,सोमेश पांडेय, नंदकिशोर राम , रवी शंकर प्रसाद,निपू पाठक, अरुण सिंह,प्रवीण श्रीवास्तव मधुकर राय ,अजया राय ,आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत मे गणमान्य लोगों को एंव उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र से भेंट कर सम्मानित करते हुए उन्हें रामचरितमानस बुक प्रति भेंट की गई ।