प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।वीरेंद्र भारती
योगापट्टी : योगापट्टी थाना क्षेत्र के बलुआ भवानीपुर पंचायत के बलुआ देवराय गांव और वार्ड नंबर पांच से दिन बुधवार को रात्रि नौ बजे पुलिस प्रशासन के द्वारा छापेमारी कर दो पशु तस्करो को उन्नीस छोटे बड़े पशु और पिकअप वैन के साथ धर दबोचा | दोनों पशु तस्करो कि पहचान बलुआ निवासी बिनोद नट और बीरेंद्र नट के रूप में हुई हैं | जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि हमें गुप्त सुचना प्राप्त हुआ की कुछ व्यक्ति बलुआ भवानीपुर पंचायत के बलुआ देवराय गांव में पशुओं को एक वाहन पर लाद कर सुपौल ले जाने वाले हैं | प्राप्त सुचना के अलोक में वरीय पदाधिकारिओ को सूचित करते हुए | हम और हमारी पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचते हैं | पुलिस को देखते ही तस्कर वहाँ से भागने लगे | जिनको पुलिस ने खदेड़कर बल के सहयोग से पकड़ लिया | तब पुलिस ने वहाँ से पिकअप वैन पर लदे उन्नीस छोटे बड़े पशुओं को कब्जे में लेकर थाने ले गये | बताया गया हैं कि तस्करो के पास से निम्न समान कि बरामदगी की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों तस्करो के खिलाफ कांड दर्ज कर गिरफ्तार पशु तस्करो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं |