ईओ दिनेश पुरी ने सुरक्षा संबंधी के ऐहतियात बरतने को दिए निर्देश।

पंडाल में आतिशबाजी नहीं करने की अपील की।

प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।

लौरिया बुधवार को लौरिया नगर पंचायत के ईओ दिनेश पुरी ने आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत अंतर्गत सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। इधर रामजानकी मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर भी तैयारियां का जायजा लिया। सभी सफाईकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब की भी अच्छी से सफाई होनी चाहिए ताकि छठव्रतियों को अर्घ देने में किसी तरह के परेशानियों का सामना नही करना पड़े। साथ ही सफाईकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब के किनारे जल सिमा के अंदर बांस बल्ली से बैरेकेटिंग हो ताकि छठव्रतियों को अर्घ देने में किसी तरह का परेशानी नही हो। साथ ही ईओ दिनेश पुरी ने बताया कि साफ सफाई तथा बैरेकेटिंग का पुख्ता इंतिजाम नगर पंचायत अंतर्गत सभी छठ घाटों पर किया गया है। ताकि कोई भी छठ व्रती को किसी तरह के हताहत का शिकार ना हो। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा वीरेन्द्र राय तनवीर हैदर सोनाल सिंह बमबम सिंह लालबाबु राम बद्री यादव अमित वर्मा रोहित पासवान मुरारी प्रसाद रोहित कुमार सिंह गोपाल कुमार वर्मा व पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!