सीट्ठी के खेल मैदान मे खिलाड़ियों के साथ मनाया जन्म दिन।

प्रभात इंडिया न्यूज़ /संवाददाता/गौनाहा 

गौनाहा प्रखण्ड अंतगर्त्त गौनाहा के स्वच्छ्ता प्रर्वेक्षक अमित कुमार गुड्डू ने नए तरीके से मनाया अपना जन्म दिन। गौरतलब हो कि अमित कुमार गुड्डू ने खेल जगत की प्रतिभाओं को समर्पित किया इस वर्ष का अपना जन्मदिन, खिलाड़ियों के साथ मनाया जन्मदिन। प्रखंड गौनाहा के अविस्मरणीय स्थल खेल नर्सरी सीठी के खेल मैदान में खेल जगत के प्रतिभाओं के साथ स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार उर्फ गुड्डू ने अपना जन्मदिन खिलाड़ियों के संग मनाया। इस वर्ष का जन्मदिन जिला स्तर,राज्य स्तर पर प्रखंड गौनाहा को गौरवान्वित करने वाली सूदूरवर्ती बच्चों को समर्पित किया हैं। सीट्ठी खेल नर्सरी मैदान में अपना जन्मदिन मनाते हुयें अमित कुमार गुड्डू ने खिलाड़ियों के माता पिता को सादर प्रणाम किया जिनके सामर्थ्य सहयोग से खेल दोर्णाचार्य सुमित पांडेय के साथ गौनाहा क्षेत्र के खिलाड़ी खेल क्षेत्र में इतिहास लिखने को आतुर हैं।जन्मदिन विशेष इस मायने में रहा कि जितने बच्चे शामिल रहें उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। बच्चों ने अमित कुमार को बारी बारी से जन्मदिन की शुभकामना दी। अमित कुमार ने सभी मेधावी बच्चियों को अपना परिवार बताते हुयें अपनापन का एहसास दिलाकर अपने जन्मदिन को विशेष बनाया। वही अमित कुमार गुड्डू ने उक्त खिलाड़ी- बच्चों को धन्यवाद दिया। और उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना भी किया। मौके पर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सपोर्ट ट्रेनर सुमित पांडे, राकेश कुमार, बलिस्टर कुमार, झूलन कुमार डी एम आई से सूरज झा,खेल नर्सरी सीठ्ठी की कैप्टन प्रियंका कुमारी, सीठी एक्सप्रेस प्रीति कुमारी, रानी कुमारी,शीतल कुमारी,गुड़िया कुमारी , अशिवानी कुमारी,पुष्पा कुमारी, बिंदिया कुमारी,,गीता कुमारी , रितिका कुमारी, दीपिका कुमारी, दामिनी कुमारी, सोनामती कुमारी, तनु कुमारी अन्नु कुमारी, रागनी कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, यशवंती कुमारी सहित स्वच्छता पर्यवेक्षक अनिकेत कुमार,विधार्थी संतोष कुमार चौधरी,सैकड़ों खेल नर्सरी छात्र,छात्रा उपस्थित रहें। मौके पर उपस्थित सांवदाता ने अमित कुमार गुड्डू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!