प्रभात इंडिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
मंगलवार को राजकीय कृत उच्च माध्यमिक 10+2 विद्यालय अजय नगर रेडहां का 55वा स्थापना दिवस मनाया गया! इस पिछड़े क्षेत्र में संस्थानों के अभाव में बच्चे शिक्षा से बंचित न रहे इस संकल्प के साथ उक्त विद्यालय की स्थापना स्व महादेव प्रसाद यादव द्वारा 20फरवरी 1968 को की गई थी। जिससे आज इस क्षेत्र को बच्चो को घर से आ जा कर कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व० महादेव प्रसाद यादव के पोता मुखिया संजय यादव ने किया,उद्धघाटन मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने दीपाप्रज्वलित किया ! उसके बाद बारी बारी- मुख्य अतिथि स्व० महादेव प्रसाद यादव को फूल अर्पण किया गया,समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह खास कर विघालयों के आत्मामंथन का दिन होता है! जब हम अपने कार्य एव कर्तव्यों के निर्वहन का मूल्यांकन करते हैं बच्चों में नैतिक गुणों का होना महत्वपूर्ण है वही विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि इसी विद्यालय के वर्तमान विधायक रिंकू सिंह भी छात्र रह चुके हैं हम लोग भी इसी विद्यालय के छात्र रह चुके हैं स्व० महादेव प्रसाद यादव इस विघालय के लिए बहुत कुछ किए हैं जो इस क्षेत्र में बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य को संभाल सकता है आपने घर रह कर भी ऊंचा शिक्षा प्राप्त कर सकता है वही जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने कहा कि स्व० प्रसाद यादव जैसा युग पुरुष का अवतार सदियों के बाद होता है ऐसे लोग परोपकार के लिए ही जीवन धारण करते हैं जो पिछड़ा क्षेत्र है इस विद्यालय का स्थापना कर स्वर्गीय महादेव प्रसाद इस क्षेत्र के बच्चों को ऊंची शिक्षा पाने के मैं काम किया है उनको बार-बार नमन करता हू वही प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद ने कहा कि महादेव प्रसाद यादव को बार – बार नमन करता हूं कि उन्हें इस क्षेत्र के लिए विद्यालय स्थापना कर बच्चों शिक्षा पाने के लिए मौका दिया ! स्व० महादेव प्रसाद का देन है कि यहां के बच्चे अच्छे शिक्षा प्राप्त कर अच्छे-अच्छे नौकरी हासिल किए हैं वही को उनके पोते मुखिया संजय यादव ने कहा कि स्व० दादाजी इस पिछला क्षेत्र के लिए काम किया! जो की इस क्षेत्र के बच्चे अपने घर पर भी रहकर उच्च शिक्षा पाकर अपना भविष्य को बना सकते हैं इस विद्यालय के बहुत ज्यादा छात्र अच्छे-अच्छे नौकरी प्राप्त किए हैं,
प्रधानाचार्य अश्वनी सहाय, पूर्व प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद यादव,शिक्षक मंजय प्रसाद, रंजित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद,,उप प्रमुख गोरख यादव, ,एमएलसी प्रतिनिधि मुकेश कुमार गोंड, मुखिया जितेंद्र बैठा,उस्मान गनी, नरेश कुमार, मुकेश गोंड, अशोक गुप्ता, मंजूर अंसारी, संतोष यादव, फारसी अंसारी, हरेराम गुप्ता, टुंटू गुप्ता, विवेक राम, भोला गुप्ता, रामाशंकर सिंह, बीरेंद्र गुप्ता,
Post Views: 56