नोनियापट्टी गांव की मुख्य सड़क पर नाली का बदबूदार गंदे पानी का फैलावपंचायत समिति के मद्द से बनी थी नाली ,आसन्न छठ व्रत पर व्रतियों को इसी मार्ग से गुजरना होगा ।

प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।भैरोगंज (सुनिल कुमार पांडेय)

प्रखंड बगहा एक के भैरोगंज थानांतर्गत बांसगांव मंझरिया पंचायत के नुनियापट्टी वार्ड नं.02 में स्थित सड़क ईलाके की लाईफ लाइन है । यह सड़क भैरोगंज, रामनगर,नरकटियागंज को आपस मे जोड़ती है । साथ ही बांसगांव, मंझरिया,परसौनी,हरदी, नदवा,मुरली होते कई गांवों के अलावा चौतरवा व लौरिया समेत एनएच 727 से भी जोड़ने का काम करती है । इस सड़क की हालत गंदे नाले के बदबूदार पानी के फैलाव से अत्यंत दयनीय है । बिहार सरकार के सात निश्चय योजना में सड़क के बगल में नाली का निर्माण पंचायत समिति के द्वारा कराया गया। इसका मुख्य कारण पंचायत मद से अधूरा निर्मित नाली है । इस नाली का अंतिम छोर पूरी तरह बंद है । जो किसी अन्य जलस्रोत से नहीं मिल्स । फलस्वरूप घरों से निकला गंदा व प्रदूषित बदबूदार पानी ,नाली से उफन कर मुख्य सड़क पर लगातार पसरता रहता है । वाहनों के आवागमन के कारण स्थिति और अधिक विकट बन रही है । पैदल राहगीरों अथवा ग्रामीणों के लिए यह नरक की तरह है । इस विषय मे स्थानीय राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षकों सहित स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण मणीन्द्र कुमार सिंह, सुधीर सिंह,बबुलन मिश्र आदि ने बताया कि इस सड़क से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार इसमें स्कूली बच्चे सड़क पर फिसल कर गिर जाते हैं । चोटिल भी होते हैं । ऐसे में शिक्षकों को मजबूरन ऐसे बच्चे को छुट्टी देकर घर भेजना पड़ता है। आसपास के घरों की बात करें तो इनमें रहने वाले लोगों को बदबूदार सड़ांध के साथ रहने को विवशता है । इनका रहना ,खाना, पीना और सोना आदि की कल्पना करते ही मन सिहर जाता है । स्थानीय लोगों की मानें तो प्रदूषित व गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना प्रबल है। उपरोक्त समस्या की सुधि लेने वाला कोई नहीं है ।आगामी दीपावली और छठ के पर्व को लेकर भी स्थानीय लोगों को चिंता सता रही है । उनका कहना है कि इस समस्या का समाधान समय रहते नहीं हुआ तो छठव्रतियों ,बच्चे, बड़े,बूढों को इस गंदे नाले के पानी से ही गुजर कर जाना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!