प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
सिरसिया थाना अंतर्गत तुरहापट्टी वार्ड नंबर 1 में एक महिला सहलोदा खातून,उम्र 60 वर्ष,पति आलमगीर अंसारी की उसके पड़ोसी मुनीर अहमद द्वारा फरसा से मार कर हत्या कर दी गई है। मुनीर अहमद पिता खलीलुल्लाह अंसारी उम्र लगभग 32 वर्ष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया गया है। एफ एस एल की टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर लिया गया है।मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है