29 अक्टूबर को निर्वाचक सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन,29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्राप्त किये जायेंगे दावा एवं आपति24 दिसंबर है प्राप्त दावा एवं आपतियों को निष्पादित करने की अंतिम तिथि,जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न,विशेष कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश।
प्रभात इंडिया न्यूज डेस्क बिहार।बेतिया (सोनू भारद्वाज)
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुयी। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों से आप सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया जा रहा है। अर्हता तिथि दिनांक-01.01.2025 के आधार पर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज की बैठक आयोजित की गयी है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक-29.10.2024 को निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। दिनांक-29.10.2024 से 28.11.2024 तक दावा एवं आपति प्राप्त की जायेगी। इसी क्रम में 02 नवंबर, 03 नवंबर, 23 नवंबर एवं 24 नवंबर 2024 को विशेष कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा। प्राप्त दावा/आपतियों को निष्पादित करने की अंतिम तिथि दिनांक-24.12.2024 निर्धारित है। दिनांक-06.01.2024 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का समय पर अनुपालन सभी को करना है। राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव अपने स्तर से जिले के जेंडर रेसियों पर ध्यान देंगे। शत-प्रतिशत महिलाओं एवं किशोरियों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इस हेतु सार्थक प्रयास करेंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराते रहें। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी को उपलब्ध करायें।
उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष अभियान दिवस को मतदान केन्द्र पदाधिकारी यथेष्ट संख्या में सभी प्रपत्र के साथ संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे एवं निर्वाचकों से दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने निर्वाचन शाखा को विशेष अभियान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के पश्चात विधान सभावार मतदान केन्द्रों की विस्तृत जानकारी यसलोक रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि युक्तिकरण के पश्चात 01-वाल्मीकिनगर में वर्तमान में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-263 है। इसी तरह 02-रामनगर (अ0जा0) में 335, 03-नरकटियागंज में 282, 04-बगहा में 315, 05-लौरिया में 267, 06-नौतन में 291, 07-चनपटिया में 294, 08-बेतिया में 300 तथा 09-सिकटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 284 मतदान केन्द्रों की संख्या है।
प्रपत्र-06 में निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, मैट्रिक/इंटर का प्रमाण पत्र, भारतीय पासपोर्ट (उम्र के लिए) एवं निवास के लिए पानी/बिजली/गैस कनेक्शन बिल, आधार, भारतीय पासपोर्ट, किसान बही, रेन्ट लीज डीड की जरूरत है। निर्वाचक सूची को आधार से लिंक करने के लिए प्रपत्र-6 ख में आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड की छायाप्रति जरूरी है। निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र-7 में आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचक नामावली में प्रविष्ट में संशोधन, स्थानांतरण, ईपिक निर्माण एवं पीडब्ल्यूडी चिन्हित करने के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन किया जा सकता है।
जिला के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से प्ररूप 6, 7 एवं 8 का डिजिटाईजेशन किया जाता है। अतः कोई भी बीएलओ के पास जाकर बीएलओ एप के माध्यम से निर्वाचक सूची में अपना सम्मिलित करा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट https://voters.eci.gov.in/login के माध्यम से अपना नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। वोटर हेल्पलाईन (वीएचए) मोबाईल एप के माध्यम से घर बैठे ही कोई आम जन निर्वाचक सूची में अपना नाम सम्मिलित/संशोधन/विलोपन कर सकते हैं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया, सादिक अख्तर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया, यसलोक रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नरकटियागंज, विवेक कुमार सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।