प्रभात इंडिया न्यूज़/मधुबनी/अजय सिंह चंदेल।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 21 फरवरी को लौरिया के साहू जैन उच्च विद्यालय के प्रांगण में आम सभा करेंगे। यहां वे महागठबंधन सरकार के 17 माह की उपलब्धियां से लोगों को अवगत कराएंगे हवाई मार्ग से उनके लौरिया पहुंचने की संभावना है उक्त बातें बगहा पुलिस जिला के गंडक पार में पहुंचे प्रदेश जिला प्रभारी स्वीटी सीमा हेंब्रम एवं प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी (प्रकोष्ठ) सत्येंद्र शाह गोंड ने बैठक कर लोगो को जानकारी दी उन्होंने बताया कि नेताजी की सभा में लाखो लोग शामिल होंगे इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है , किशान प्रकोष्ठ के बगहा पुलिस जिला अध्यक्ष मुन्ना शाह व पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मन्नू सिंह चंदेल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष के आगमन से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा साथ ही श्री सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की सफलता के लिए सोमवार को गंडक पार के भितहा, मधुबनी, व अन्य जगहों पे बैठक की जा रही, भारी संख्या में लोग पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा किया जा रहा है
[tta_listen_btn]
Post Views: 49