वर्षो से था फरार अपनी बेटी के घर अंडरग्राउंड होकर रह रहा था अभियुक्त।
प्रभात इंडिया न्यूज़ /संवाददाता, साठी
साठी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन कांडों के फरार अभियुक्त को साठी रेलवे स्टेशन के पीछे से रविवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लगभग आधा दर्जन कांडों के फरार अभियुक्त साठी रेलवे स्टेशन के पीछे अपनी बेटी के घर अंडरग्राउंड होकर छिप कर रह रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की जहां अभियुक्त पुलिस को देखते ही भागने लगा। वही पुलिस बल ने दौड़कर अभियुक्त को पकड़ लिया। अभियुक्त कि पहचान थाना क्षेत्र के दानियाल परसौना गांव निवासी शेख समी अख्तर के रूप में हुई है। जो बरसों से फरार चल रहा था। जिसपर लगभग आधा दर्जन कांड जिसमें लूटपाट, हत्या का प्रयास तथा जबरदस्ती जमीन हड़पने का मामला साठी थाना में दर्ज है। जिसे पुलिस की तलाश थी। छापामारी में थानाध्यक्ष धीरज कुमार , दरोगा उमेश यादव, नितेश कुमार, जमादार शैलेंद्र सिंह व पुलिस बल मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया गया।