आठ छठ घाट की व्यवस्था हेतु दिये जायेंगे पैसा : इओ दिनेश पूरी

प्रभात इंडिया न्यूज़ /नौशाद अहमद /लौरिया।

नगर पंचायत लौरिया के पदाधिकारी दिनेश पूरी ने बताया की लौरिया के वार्ड चार अंतर्गत राम-जानकी मंदिर छठ घाट हेतु एक लाख चालीस हजार रुपए मरहिया वार्ड बारह अंतर्गत छठ घाट हेतु चालीस हजार वार्ड पांच अंतर्गत प्रखंड परिसर अवस्थित छठ घाट हेतु दस हजार रुपए वार्ड एक अंतर्गत ढढवा छठ घाट हेतु तीस हजार रुपए वार्ड दो अंतर्गत नुनियवा टोला के दोनों घाट हेतु तीस हजार रुपए वार्ड नौ अंतर्गत पडरौन गांव में छठपुजा घाट हेतु बीस हजार रुपए दिए गए हैं।
छठ घाट पर छठ व्रतियों को असुविधा न हो इसके लिए हर घाट के सफाई का निर्देश दिया गया है वहीं लौरिया राम-जानकी मंदिर घाट का पक्कीकरण एवं सीढी का नवनिर्माण भी कराया गया है तथा सभी पोलो पर लाइटिंग भी लगाया जा रहा है।
मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह सहित वार्ड पार्षद पप्पू मिश्रा वीरेन्द्र राय सोनाल सिंह बमबम सिंह लालबाबु राम बद्री यादव मुरारी प्रसाद रोहित कुमार सिंह मनु कुमार अमित कुमार वर्मा राज कुमार रोहित पासवान सहित सफाई एजेंसी के अधिकारी गोपाल कुमार वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!